BEHOLD I AM COMING SOON
Rev. 22:7, 20
Dan 9:25 Know and Understand this:
Mat_24:43. But Understand
this: If the owner of the house had known at what time
of night the thief was coming, he would have kept watch and would not have let
his house be broken into.
I. INTRODUCTION
A prophecy for God is easy because for
God everything is present. God sees the end of the things as their beginning.
Therefore He predicted the second coming of Jesus Christ throughout the
Scriptures.
The first coming of Christ:
As Servant, Savior,
full of mercy and compassion, forgiveness, Lamb, atonement, Substitute,
The second coming of Christ:
As King, Judge
and the ruler
The second coming of Jesus Christ is the very
important doctrine of the Bible. The second coming of Christ mentioned in the
New Testament 318 times. Acts 1:11 "Men of Galilee, why do you stand
gazing up into heaven? This same Jesus, who was taken up from you into heaven,
will so come in like manner as you saw Him go into heaven."
The simple truth is the coming again of Jesus Christ.
We are not interested in tribulation or
millennium or future state and all prophecies of other events in the book of
revelation unless we understanding the truth of coming again of Jesus Christ. Some
belief, the last book of the Bible is the Revelation of St. John. It is a
terrible belief; it is not the revelation of St. John but the revelation of
Jesus Christ.
The Revelation means
Apocalypse; Uncovered or unveiling or unfolding. This prophetic book is
unfolding Jesus Christ who the center of all prophecies.
Q. Certain asked; Why Jesus must come again? What is the important? What
is the purpose?
There are three reasons that why Jesus Christ is coming
again; let’s see what are those reasons, before we go for study of prophetic
truth and the phrase that Jesus said “I Am coming soon….”
1.1 He is coming soon to take Church
with Him forever- The Bride of Christ: Bride
is waiting eagerly to unite with Christ in marriage as one.
Now, when Christ takes them in heaven; one by one they
will stand before the judgment seat of Christ where he will judge every one.
- Own your death your work do not stop, it keeps influence people even after your death.
- The judgment seat of Christ should not be taken lightly
- You will be rewarded & given authority to rule over earth in millennium
1.2 He is coming back to judge the world
Those who has
denied Him Jh. 1:10; 2 Thess. 1:8, 9.
1.3 Jesus Christ coming back to rule the
world
Dan. 7: 13-14.
II. WHAT IS GOING TO HAPPEN WHEN JESUS
COMES BACK
The book of revelation unfolds the mystery of the
series of events which are going to occur at the Second coming of Jesus Christ.
2.1 The Book of Revelation: the
revelation of Jesus Christ
What all about the book of revelation is?
§ It
contains the comfort for the believers in the time of suffering.
§ It
contains reward for the believers
§ It
contains the destiny of the believers- what is the final destination of
people
§ It
contains future of the believers- what is the future of the world
§
It contains the hope of believers- where
and what kind of hope people having today
§ It
contains eternal life for the believers- Book of life, Water of life, Tree of
life, 17:8; 22:1, 14.
Because
there is eternal death:
Physical
death: separation of the soul from the body
Spiritual
death: separation of the spirit of man from the
soul
Eternal
death: separation of the spirit of man from God
forever
§ It
contains further instructions of Jesus to the believers or Seven Churches
§ Future
of the people of the other religions
§
Hinduism:
§
Buddhism:
§
Islam:
§ Atheism:
Therefore:
Ø An understanding the book of Revelation will eliminate many of the fears we have about the future.
Ø The book of Revelation helps us to understand the
Bible's prophetic passages and how to live our lives in response to what God is
going to do in the end times.
Ø God has a plan for the future: This is a great
encouragement to those who are in Christ!
Ø It is an amazing thought that the future history of the
world has been revealed to us.
Ø Interestingly most of the unbelievers are usually
interested in hearing about prophecy and the future
III. THE NAME GIVEN TO THE BOOK
The Revelation,
Apocalypse –means Uncovered or unveiling
Ex. Inauguration of a
statue
1.
Its origin. “God” — God the Father
2.
Its channel. “Jesus Christ.” 1st Tim. 2:5
3.
Its agents.
(1)
“He sent… by his angel” Angelic ministry
(2)
“To his servant John.” The beloved apostle,
4.
for whom? To show unto his servants
IV. THE BLESSING PRONOUNCED UPON THE
FAITHFUL RECEPTION OF THE REVELATION
1. To him that read
2. To them that hear
3. To them that keep
the things that are written.
Apart from future aspects it has also John’s
contemporary aspects; because of the severe persecution upon the early Church
by the Roman Government, probably people were turning back from their faith on
Christ and Christianity, Probably they quit the reading, hearing, and
practicing the Holy Scriptures.
4.1 Important things to remember
1. There will be a Rapture—a
translation from mortality to immortality—for believers (John 14:1-3; 1 Cor.
15:51-52; 1 Thess. 4:16-17).
2. There is coming a time of great Tribulation such as the world has never seen, “time of
Jacob’s trouble.”
3. After the Tribulation, Christ will return to establish
His Millennial Kingdom on earth.
4. White
thrown judgment
V. THE RAPTURE OF THE CHURCH
5.1 Introduction
•
What is rapture? Snatch up, taken up,
caught up, transformed, end of the suffering, meeting with the Lord.
•
Rapture is for those, who are in Christ:
Dead or living anyone who is in the Christ will be rapture.
•
Rapture is not for the nation Israel.
5.2 Is rapture possible?
•
Yes: people those who rapture in the
Holy Scriptures; Enoch Gen.5:23-24; Heb. 11:5; Elijah 2 King
2:11; Two witnesses Rev. 11:12; Jesus Christ Acts 1:9.
•
The doors
of heaven opened twice in the book of revelation: (1) in the
chapter 4 and (2) chapter 19:11.
•
So the
doors of heaven opened when we go up & doors of heaven opened when we come
down.
Rapture is like a metal object to the magnetic.
Illustration: Sim Card and Mobile Body
When the Rapture
is going to occur in relation to the Tribulation? Will the Rapture occur before
the Tribulation or at the middle of the Tribulation, or at the end of the
Tribulation?
Rapture is the glorification
of the believers:
1.
Justification- by Faith, Born again- it is knowing God truly
2.
Sanctification-growing in the image
of Christ- it is knowing God progressively
3.
Glorification-Became Like Christ or sinless Adam- it is knowing God
completely
4.
Transformation
from mortality to immortality
We are
going to know God completely at the second coming of Jesus Christ
5.2.1 The
Elements of the rapture
1. Voice calling John to come up heaven
Rev. 4:1; 1Th. 4:16
2. Trumpet Rev. 4:1; 1 Th. 4:16 trumpet of God Cor. 15:52
3. The Change Rev. 4:2 I was in the Spirit; Cor. 15:52-57 We
shall be change
4. The symbolic presence of the John in heaven- John is
represent of the Church
Ø
Jesus
loved John particularly
Ø
John
means the beloved one
Ø
Jh.
21:20 John was alive till the second coming of Jesus Christ in chapter 4
Ø
John
saw Lord’s coming before he die
5.3 It is the Lord’s coming like a Thief
(Thess. 5:2; Matt. 24: 43; Lk. 12:39)
5.4 It is the Lord’s coming like a Bridegroom
at midnight (Matt. 25:1-13, v. 5)
5.5 Rapture is the end of the Grace
Period
VI. THE TRIBULATION FOR 7 YEARS
6.1 The Purpose of Great Tribulation
1. To Punish the Whole World: Lev. 26:34.35; 18
Why,
because the earth chooses an anti-Christ and rejects His Christ, and chooses a harlot religion who kills God’s saints. Isa.
26:21; Rev. 14:10
2. To Complete Israel’s punishment
Seventy
weeks are determined upon thy people and upon thy holy city…. Dan. 9:24
•
To Finish the Transgression
•
To Make an End to Sins
•
To Make Reconciliation for Iniquity
•
To Bring in Everlasting Righteousness
3. To prepare Israel to receive their Messiah
4. To Purify and Save Jacob
Jer. 30:7-10
Zech. 12: 10
Rom.
11:11-26
Zech. 13:7-9
6.2 Throughout Scripture, the Tribulation is referred
to by other names such as
¡ The Day of the Lord (Is. 2:12; 13:6-9; Joel 1:15;
2:1-31; 3:14; 1 Th. 5:2)
¡ Trouble or Tribulation (Deut. 4:30; Zeph. 1:1)
¡ The Great Tribulation (Mat. 24:21)
¡ Time or day of trouble (Dan. 12:1; Zeph. 1:15)
¡ Time of Jacob's trouble (Jer. 30:7)
6.3 It is the day of the Lord / Hour of
the wrath of God (Rom. 1:18; 2:5; Eph. 5:6)
Ro.18 परमेश्वर का क्रोध तो उन लोगों की सब अभक्ति और अधर्म पर
स्वर्ग से प्रगट होता है,
जो सत्य को अधर्म से दबाए रखते हैं।Ro.5 पर अपनी कठोरता और हठीले मन के अनुसार उसके क्रोध के दिन के
लिये, जिस में परमेश्वर का सच्चा न्याय प्रगट होगा, अपने
निमित क्रोध कमा रहा है।Ep.6 कोई तुम्हें व्यर्थ बातों से धोखा न दे; क्योंकि
इन ही कामों के कारण परमेश्वर का क्रोध आज्ञा ने मानने वालों पर भड़कता है।
The Day of the Lord is the special
intervention of God in human history. Zech. 14:1-2, 8, 9, 1 Thess. 5:2 (NKJV) For you
yourselves know perfectly that the day of the Lord so comes as a thief
in the night. 2 Pet. 3:10 (NKJV) But the
day of the Lord will come as a thief in the
night,
1. Wrath of God in the Days of Noah- the provision to escape from wrath
was Ark Noah (Gen. 6-8)
2. Wrath of God in the Egypt- the provision to escape from wrath was the
Blood of lamb (Ex. 12)
3. Wrath of God in the Jericho- the provision to escape from the wrath
was red thread (Jos.
2:1, 18, 19; 6:23, 25)
Ø
Ark=Jesus
> Conscience Age
Ø
Blood
of the Lamb=Jesus > Human Government Age
Ø
Red
thread=Jesus >
Ø
Lamb
of God= Jesus Jh.1:29 > Grace Age
6.4 Resumption of the seventy weeks of
Daniel or God is coming back in the timeline of the history of Israel (Dan. 2)
अध्याय 2
1 अपने राज्य के दूसरे वर्ष में
नबूकदनेस्सर ने ऐसा स्वप्न देखा जिस से उसका मन बहुत ही व्याकुल हो गया और उसको
नींद न आई।
2 तब राजा ने आज्ञा दी, कि ज्योतिषी, तन्त्री, टोनहे और कसदी बुलाए जाएं कि वे राजा को उसका स्वप्न बताएं; सो वे आए और राजा के साम्हने हाजिर हुए।
3 तब राजा ने उन से कहा, मैं ने एक स्वप्न देखा है, और मेरा मन व्याकुल है कि स्वपन को कैसे समझूं।
4 कसदियों ने, राजा से अरामी भाषा में कहा, हे राजा, तू चिरंजीव रहे! अपने दासों को स्वप्न बता, और हम उसका फल बताएंगे।
5 राजा ने कसदियों को उत्तर दिया, मैं यह आज्ञा दे चुका हूं कि यदि तुम फल समेत स्वप्न को न बताओगे तो तुम टुकड़े टुकड़े किए जाओगे, और तुम्हारे घर फुंकवा दिए जाएंगे।
6 और यदि तुम फल समेत स्वप्न को बता दो तो मुझ से भांति भांति के दान और भारी प्रतिष्ठा पाओगे।
7 इसलिये तुम मुझे फल समेत स्वप्न बाताओ। उन्होंने दूसरी बार कहा, हे राजा स्वप्न तेरे दासों को बताया जाए, और हम उसका फल समझा देंगे।
8 राजा ने उत्तर दिया, मैं निश्चय जानता हूं कि तुम यह देख कर, कि राजा के मुंह से आज्ञा निकल चुकी है, समय बढ़ाना चाहते हो।
9 इसलिये यदि तुम मुझे स्वप्न न बताओ तो तुम्हारे लिये एक ही आज्ञा है। क्योंकि तुम ने गोष्ठी की होगी कि जब तक समय न बदले, तब तक हम राजा के साम्हने झूठी और गपशप की बातें कहा करेंगे। इसलिये तुम मुझे स्वप्न को बताओ, तब मैं जानूंगा कि तुम उसका फल भी समझा सकते हो।
10 कसदियों ने राजा से कहा, पृथ्वी भर में ऐसा कोई मनुष्य नहीं जो राजा के मन की बात बता सके; और न कोई ऐसा राजा, वा प्रधान, वा हाकिम कभी हुआ है जिसने किसी ज्योतिषी वा तन्त्री, वा कसदी से ऐसी बात पूछी हो।
11 जो बात राजा पूछता है, वह अनोखी है, और देवताओं को छोड़ कर जिनका निवास मनुष्यों के संग नहीं है, और कोई दूसरा नहीं, जो राजा को यह बता सके॥
12 इस पर राजा ने झुंझलाकर, और बहुत की क्रोधित हो कर, बाबुल के सब पण्डितों के नाश करने की आज्ञा दे दी।
13 सो यह आज्ञा निकली, और पण्डित लोगों का घात होने पर था; और लोग दानिय्येल और उसके संगियों को ढूंढ़ रहे थे कि वे भी घात किए जाएं।
14 तब दानिय्येल ने, जल्लादों के प्रधान अर्योक से, जो बाबुल के पण्डितों को घात करने के लिये निकला था, सोच विचार कर और बुद्धिमानी के साथ कहा;
15 और राजा के हाकिम अर्योक से पूछने लगा, यह आज्ञा राजा की ओर से ऐसी उतावली के साथ क्यों निकली? तब अर्योक ने दानिय्येल को इसका भेद बता दिया।
16 और दानिय्येल ने भीतर जा कर राजा से बिनती की, कि उसके लिये कोई समय ठहराया जाए, तो वह महाराज को स्वप्न का फल बता देगा।
17 तब दानिय्येल ने अपने घर जा कर, अपने संगी हनन्याह, मीशाएल, और अजर्याह को यह हाल बता कर कहा,
18 इस भेद के विषय में स्वर्ग के परमेश्वर की दया के लिये यह कह कर प्रार्थना करो, कि बाबुल के और सब पण्डितों के संग दानिय्येल और उसके संगी भी नाश न किए जाएं।
19 तब वह भेद दानिय्येल को रात के समय दर्शन के द्वारा प्रगट किया गया। सो दानिय्येल ने स्वर्ग के परमेश्वर का यह कह कर धन्यवाद किया,
20 परमेश्वर का नाम युगानुयुग धन्य है; क्योंकि बुद्धि और पराक्रम उसी के हैं।
21 समयों और ऋतुओं को वही पलटता है; राजाओं का अस्त और उदय भी वही करता है; बुद्धिमानों को बुद्धि और समझ वालों को समझ भी वही देता है;
22 वही गूढ़ और गुप्त बातों को प्रगट करता है; वह जानता है कि अन्धियारे में क्या है, और उसके संग सदा प्रकाश बना रहता है।
23 हे मेरे पूर्वजों के परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद और स्तुति करता हूं, क्योंकि तू ने मुझे बुद्धि और शक्ति दी है, और जिस भेद का खुलना हम लोगों न तुझ से मांगे था, उसे तू ने मुझ पर प्रगट किया है, तू ने हम को राजा की बात बताई है।
24 तब दानिय्येल ने अर्योक के पास, जिसे राजा ने बाबुल के पण्डितों के नाश करने के लिये ठहराया था, भीतर जा कर कहा, बाबुल के पण्डितों का नाश न कर, मुझे राजा के सम्मुख भीतर ले चल, मैं फल बताऊंगा॥
25 तब अर्योक ने दानिय्येल को राजा के सम्मुख शीघ्र भीतर ले जा कर उस से कहा, यहूदी बंधुओं में से एक पुरूष मुझ को मिला है, जो राजा को स्वप्न का फल बताएगा।
26 राजा ने दानिय्येल से, जिसका नाम बेलतशस्सर भी था, पूछा, क्या तुझ में इतनी शक्ति है कि जो स्वप्न मैं ने देखा है, उसे फल समेत मुझे बताए?
27 दानिय्येल ने राजा का उत्तर दिया, जो भेद राजा पूछता है, वह न तो पण्डित न तन्त्री, न ज्योतिषी, न दूसरे भावी बताने वाले राजा को बता सकते हैं,
28 परन्तु भेदों का प्रगटकर्त्ता परमेश्वर स्वर्ग में है; और उसी ने नबूकदनेस्सर राजा को जताया है कि अन्त के दिनों में क्या क्या होने वाला है। तेरा स्वपन और जो कुछ तू ने पलंग पर पड़े हुए देखा, वह यह है:
29 हे राजा, जब तुझ को पलंग पर यह विचार हुआ कि भविष्य में क्या क्या होने वाला है, तब भेदों को खोलने वाले ने तुझ को बताया, कि क्या क्या होने वाला है।
30 मुझ पर यह भेद इस कारण नहीं खोला गया कि मैं और सब प्राणियों से अधिक बुद्धिमान हूं, परन्तु केवल इसी कारण खोला गया है कि स्वपन का फल राजा को बताया जाए, और तू अपने मन के विचार समझ सके॥
31 हे राजा, जब तू देख रहा था, तब एक बड़ी मूर्ति देख पड़ी, और वह मूर्ति जो तेरे साम्हने खड़ी थी, सो लम्बी चौड़ी थी; उसकी चमक अनुपम थी, और उसका रूप भयंकर था।
32 उस मूर्ति का सिर तो चोखे सोने का था, उसकी छाती और भुजाएं चान्दी की, उसका पेट और जांघे पीतल की,
33 उसकी टांगे लोहे की और उसके पांव कुछ तो लोहे के और कुछ मिट्टी के थे।
34 फिर देखते देखते, तू ने क्या देखा, कि एक पत्थर ने, बिना किसी के खोदे, आप ही आप उखड़ कर उस मूर्ति के पांवों पर लगकर जो लोहे और मिट्टी के थे, उन को चूर चूर कर डाला।
35 तब लोहा, मिट्टी, पीतल, चान्दी और सोना भी सब चूर चूर हो गए, और धूपकाल में खलिहानों के भूसे की नाईं हवा से ऐसे उड़ गए कि उनका कहीं पता न रहा; और वह पत्थर जो मूर्ति पर लगा था, वह बड़ा पहाड़ बन कर सारी पृथ्वी में फैल गया॥
36 स्वपन तो यों ही हुआ; और अब हम उसका फल राजा को समझा देते हैं।
37 हे राजा, तू तो महाराजाधिराज है, क्योंकि स्वर्ग के परमेश्वर ने तुझ को राज्य, सामर्थ, शक्ति और महिमा दी है,
38 और जहां कहीं मनुष्य पाए जाते हैं, वहां उसने उन सभों को, और मैदान के जीवजन्तु, और आकाश के पक्षी भी तेरे वश में कर दिए हैं; और तुझ को उन सब का अधिकारी ठहराया है। यह सोने का सिर तू ही है।
39 तेरे बाद एक राज्य और उदय होगा जो तुझ से छोटा होगा; फिर एक और तीसरा पीतल का सा राज्य होगा जिस में सारी पृथ्वी आ जाएगी।
40 और चौथा राज्य लोहे के तुल्य मजबूत होगा; लोहे से तो सब वस्तुएं चूर चूर हो जाती और पिस जाती हैं; इसलिये जिस भांति लोहे से वे सब कुचली जाती हैं, उसी भांति, उस चौथे राज्य से सब कुछ चूर चूर हो कर पिस जाएगा।
41 और तू ने जो मूर्ति के पांवों और उनकी उंगलियों को देखा, जो कुछ कुम्हार की मिट्टी की और कुछ लोहे की थीं, इस से वह चौथा राज्य बटा हुआ होगा; तौभी उस में लोहे का सा कड़ापन रहेगा, जैसे कि तू ने कुम्हार की मिट्टी के संग लोहा भी मिला हुआ देखा था।
42 और जैसे पांवों की उंगलियां कुछ तो लोहे की और कुछ मिट्टी की थीं, इसका अर्थ यह है, कि वह राज्य कुछ तो दृढ़ और कुछ निर्बल होगा।
43 और तू ने जो लोहे को कुम्हार की मिट्टी के संग मिला हुआ देखा, इसका अर्थ यह है, कि उस राज्य के लोग एक दूसरे मनुष्यों से मिले जुले तो रहेंगे, परन्तु जैसे लोहा मिट्टी के साथ मेल नहीं खाता, वैसे ही वे भी एक न बने रहेंगे।
44 और उन राजाओं के दिनों में स्वर्ग का परमेश्वर, एक ऐसा राज्य उदय करेगा जो अनन्तकाल तक न टूटेगा, और न वह किसी दूसरी जाति के हाथ में किया जाएगा। वरन वह उन सब राज्यों को चूर चूर करेगा, और उनका अन्त कर डालेगा; और वह सदा स्थिर रहेगा;
45 जैसा तू ने देखा कि एक पत्थर किसी के हाथ के बिन खोदे पहाड़ में से उखड़ा, और उसने लोहे, पीतल, मिट्टी, चान्दी, और सोने को चूर चूर किया, इसी रीति महान् परमेश्वर ने राजा को जताया है कि इसके बाद क्या क्या होने वाला है। न स्वप्न में और न उसके फल में कुछ सन्देह है॥
46 इतना सुनकर नबूकदनेस्सर राजा ने मुंह के बल गिर कर दानिय्येल को दण्डवत की, और आज्ञा दी कि उसको भेंट चढ़ाओ, और उसके साम्हने सुगन्ध वस्तु जलाओ।
47 फिर राजा ने दानिय्येल से कहा, सच तो यह है कि तुम लोगों का परमेश्वर, सब ईश्वरों का ईश्वर, राजाओं का राजा और भेदों का खोलने वाला है, इसलिये तू यह भेद प्रगट कर पाया।
2 तब राजा ने आज्ञा दी, कि ज्योतिषी, तन्त्री, टोनहे और कसदी बुलाए जाएं कि वे राजा को उसका स्वप्न बताएं; सो वे आए और राजा के साम्हने हाजिर हुए।
3 तब राजा ने उन से कहा, मैं ने एक स्वप्न देखा है, और मेरा मन व्याकुल है कि स्वपन को कैसे समझूं।
4 कसदियों ने, राजा से अरामी भाषा में कहा, हे राजा, तू चिरंजीव रहे! अपने दासों को स्वप्न बता, और हम उसका फल बताएंगे।
5 राजा ने कसदियों को उत्तर दिया, मैं यह आज्ञा दे चुका हूं कि यदि तुम फल समेत स्वप्न को न बताओगे तो तुम टुकड़े टुकड़े किए जाओगे, और तुम्हारे घर फुंकवा दिए जाएंगे।
6 और यदि तुम फल समेत स्वप्न को बता दो तो मुझ से भांति भांति के दान और भारी प्रतिष्ठा पाओगे।
7 इसलिये तुम मुझे फल समेत स्वप्न बाताओ। उन्होंने दूसरी बार कहा, हे राजा स्वप्न तेरे दासों को बताया जाए, और हम उसका फल समझा देंगे।
8 राजा ने उत्तर दिया, मैं निश्चय जानता हूं कि तुम यह देख कर, कि राजा के मुंह से आज्ञा निकल चुकी है, समय बढ़ाना चाहते हो।
9 इसलिये यदि तुम मुझे स्वप्न न बताओ तो तुम्हारे लिये एक ही आज्ञा है। क्योंकि तुम ने गोष्ठी की होगी कि जब तक समय न बदले, तब तक हम राजा के साम्हने झूठी और गपशप की बातें कहा करेंगे। इसलिये तुम मुझे स्वप्न को बताओ, तब मैं जानूंगा कि तुम उसका फल भी समझा सकते हो।
10 कसदियों ने राजा से कहा, पृथ्वी भर में ऐसा कोई मनुष्य नहीं जो राजा के मन की बात बता सके; और न कोई ऐसा राजा, वा प्रधान, वा हाकिम कभी हुआ है जिसने किसी ज्योतिषी वा तन्त्री, वा कसदी से ऐसी बात पूछी हो।
11 जो बात राजा पूछता है, वह अनोखी है, और देवताओं को छोड़ कर जिनका निवास मनुष्यों के संग नहीं है, और कोई दूसरा नहीं, जो राजा को यह बता सके॥
12 इस पर राजा ने झुंझलाकर, और बहुत की क्रोधित हो कर, बाबुल के सब पण्डितों के नाश करने की आज्ञा दे दी।
13 सो यह आज्ञा निकली, और पण्डित लोगों का घात होने पर था; और लोग दानिय्येल और उसके संगियों को ढूंढ़ रहे थे कि वे भी घात किए जाएं।
14 तब दानिय्येल ने, जल्लादों के प्रधान अर्योक से, जो बाबुल के पण्डितों को घात करने के लिये निकला था, सोच विचार कर और बुद्धिमानी के साथ कहा;
15 और राजा के हाकिम अर्योक से पूछने लगा, यह आज्ञा राजा की ओर से ऐसी उतावली के साथ क्यों निकली? तब अर्योक ने दानिय्येल को इसका भेद बता दिया।
16 और दानिय्येल ने भीतर जा कर राजा से बिनती की, कि उसके लिये कोई समय ठहराया जाए, तो वह महाराज को स्वप्न का फल बता देगा।
17 तब दानिय्येल ने अपने घर जा कर, अपने संगी हनन्याह, मीशाएल, और अजर्याह को यह हाल बता कर कहा,
18 इस भेद के विषय में स्वर्ग के परमेश्वर की दया के लिये यह कह कर प्रार्थना करो, कि बाबुल के और सब पण्डितों के संग दानिय्येल और उसके संगी भी नाश न किए जाएं।
19 तब वह भेद दानिय्येल को रात के समय दर्शन के द्वारा प्रगट किया गया। सो दानिय्येल ने स्वर्ग के परमेश्वर का यह कह कर धन्यवाद किया,
20 परमेश्वर का नाम युगानुयुग धन्य है; क्योंकि बुद्धि और पराक्रम उसी के हैं।
21 समयों और ऋतुओं को वही पलटता है; राजाओं का अस्त और उदय भी वही करता है; बुद्धिमानों को बुद्धि और समझ वालों को समझ भी वही देता है;
22 वही गूढ़ और गुप्त बातों को प्रगट करता है; वह जानता है कि अन्धियारे में क्या है, और उसके संग सदा प्रकाश बना रहता है।
23 हे मेरे पूर्वजों के परमेश्वर, मैं तेरा धन्यवाद और स्तुति करता हूं, क्योंकि तू ने मुझे बुद्धि और शक्ति दी है, और जिस भेद का खुलना हम लोगों न तुझ से मांगे था, उसे तू ने मुझ पर प्रगट किया है, तू ने हम को राजा की बात बताई है।
24 तब दानिय्येल ने अर्योक के पास, जिसे राजा ने बाबुल के पण्डितों के नाश करने के लिये ठहराया था, भीतर जा कर कहा, बाबुल के पण्डितों का नाश न कर, मुझे राजा के सम्मुख भीतर ले चल, मैं फल बताऊंगा॥
25 तब अर्योक ने दानिय्येल को राजा के सम्मुख शीघ्र भीतर ले जा कर उस से कहा, यहूदी बंधुओं में से एक पुरूष मुझ को मिला है, जो राजा को स्वप्न का फल बताएगा।
26 राजा ने दानिय्येल से, जिसका नाम बेलतशस्सर भी था, पूछा, क्या तुझ में इतनी शक्ति है कि जो स्वप्न मैं ने देखा है, उसे फल समेत मुझे बताए?
27 दानिय्येल ने राजा का उत्तर दिया, जो भेद राजा पूछता है, वह न तो पण्डित न तन्त्री, न ज्योतिषी, न दूसरे भावी बताने वाले राजा को बता सकते हैं,
28 परन्तु भेदों का प्रगटकर्त्ता परमेश्वर स्वर्ग में है; और उसी ने नबूकदनेस्सर राजा को जताया है कि अन्त के दिनों में क्या क्या होने वाला है। तेरा स्वपन और जो कुछ तू ने पलंग पर पड़े हुए देखा, वह यह है:
29 हे राजा, जब तुझ को पलंग पर यह विचार हुआ कि भविष्य में क्या क्या होने वाला है, तब भेदों को खोलने वाले ने तुझ को बताया, कि क्या क्या होने वाला है।
30 मुझ पर यह भेद इस कारण नहीं खोला गया कि मैं और सब प्राणियों से अधिक बुद्धिमान हूं, परन्तु केवल इसी कारण खोला गया है कि स्वपन का फल राजा को बताया जाए, और तू अपने मन के विचार समझ सके॥
31 हे राजा, जब तू देख रहा था, तब एक बड़ी मूर्ति देख पड़ी, और वह मूर्ति जो तेरे साम्हने खड़ी थी, सो लम्बी चौड़ी थी; उसकी चमक अनुपम थी, और उसका रूप भयंकर था।
32 उस मूर्ति का सिर तो चोखे सोने का था, उसकी छाती और भुजाएं चान्दी की, उसका पेट और जांघे पीतल की,
33 उसकी टांगे लोहे की और उसके पांव कुछ तो लोहे के और कुछ मिट्टी के थे।
34 फिर देखते देखते, तू ने क्या देखा, कि एक पत्थर ने, बिना किसी के खोदे, आप ही आप उखड़ कर उस मूर्ति के पांवों पर लगकर जो लोहे और मिट्टी के थे, उन को चूर चूर कर डाला।
35 तब लोहा, मिट्टी, पीतल, चान्दी और सोना भी सब चूर चूर हो गए, और धूपकाल में खलिहानों के भूसे की नाईं हवा से ऐसे उड़ गए कि उनका कहीं पता न रहा; और वह पत्थर जो मूर्ति पर लगा था, वह बड़ा पहाड़ बन कर सारी पृथ्वी में फैल गया॥
36 स्वपन तो यों ही हुआ; और अब हम उसका फल राजा को समझा देते हैं।
37 हे राजा, तू तो महाराजाधिराज है, क्योंकि स्वर्ग के परमेश्वर ने तुझ को राज्य, सामर्थ, शक्ति और महिमा दी है,
38 और जहां कहीं मनुष्य पाए जाते हैं, वहां उसने उन सभों को, और मैदान के जीवजन्तु, और आकाश के पक्षी भी तेरे वश में कर दिए हैं; और तुझ को उन सब का अधिकारी ठहराया है। यह सोने का सिर तू ही है।
39 तेरे बाद एक राज्य और उदय होगा जो तुझ से छोटा होगा; फिर एक और तीसरा पीतल का सा राज्य होगा जिस में सारी पृथ्वी आ जाएगी।
40 और चौथा राज्य लोहे के तुल्य मजबूत होगा; लोहे से तो सब वस्तुएं चूर चूर हो जाती और पिस जाती हैं; इसलिये जिस भांति लोहे से वे सब कुचली जाती हैं, उसी भांति, उस चौथे राज्य से सब कुछ चूर चूर हो कर पिस जाएगा।
41 और तू ने जो मूर्ति के पांवों और उनकी उंगलियों को देखा, जो कुछ कुम्हार की मिट्टी की और कुछ लोहे की थीं, इस से वह चौथा राज्य बटा हुआ होगा; तौभी उस में लोहे का सा कड़ापन रहेगा, जैसे कि तू ने कुम्हार की मिट्टी के संग लोहा भी मिला हुआ देखा था।
42 और जैसे पांवों की उंगलियां कुछ तो लोहे की और कुछ मिट्टी की थीं, इसका अर्थ यह है, कि वह राज्य कुछ तो दृढ़ और कुछ निर्बल होगा।
43 और तू ने जो लोहे को कुम्हार की मिट्टी के संग मिला हुआ देखा, इसका अर्थ यह है, कि उस राज्य के लोग एक दूसरे मनुष्यों से मिले जुले तो रहेंगे, परन्तु जैसे लोहा मिट्टी के साथ मेल नहीं खाता, वैसे ही वे भी एक न बने रहेंगे।
44 और उन राजाओं के दिनों में स्वर्ग का परमेश्वर, एक ऐसा राज्य उदय करेगा जो अनन्तकाल तक न टूटेगा, और न वह किसी दूसरी जाति के हाथ में किया जाएगा। वरन वह उन सब राज्यों को चूर चूर करेगा, और उनका अन्त कर डालेगा; और वह सदा स्थिर रहेगा;
45 जैसा तू ने देखा कि एक पत्थर किसी के हाथ के बिन खोदे पहाड़ में से उखड़ा, और उसने लोहे, पीतल, मिट्टी, चान्दी, और सोने को चूर चूर किया, इसी रीति महान् परमेश्वर ने राजा को जताया है कि इसके बाद क्या क्या होने वाला है। न स्वप्न में और न उसके फल में कुछ सन्देह है॥
46 इतना सुनकर नबूकदनेस्सर राजा ने मुंह के बल गिर कर दानिय्येल को दण्डवत की, और आज्ञा दी कि उसको भेंट चढ़ाओ, और उसके साम्हने सुगन्ध वस्तु जलाओ।
47 फिर राजा ने दानिय्येल से कहा, सच तो यह है कि तुम लोगों का परमेश्वर, सब ईश्वरों का ईश्वर, राजाओं का राजा और भेदों का खोलने वाला है, इसलिये तू यह भेद प्रगट कर पाया।
6.5 First 3 ½ Years Tribulation Matt.
24:9
6.5.1 Ten Kingdoms Unification/ Feet of the Statue/
Ten Horns (Dan. 7:7, 24)
6.5.2 Church will not thrn bough the Great Tribulation
·
The
word “Church” appears nineteen times in the first three chapters of Revelation,
but, significantly, the word is not used again until chapter 22. , in the
entire lengthy description of the Tribulation in Revelation, the word Church
is noticeably absent.
·
Christians
are not of this age (1 Th. 4:16-18; 1Cor.15:52).
·
Church
is an ambassador of Christ 2Cor.5:20. Before wordbreak the ambassador in
any nation call back in home.
·
Church addresses God as “Our Father” in
the book of Revelation 4-19 God is not addressed even one time as Father.
Rather He is call:
Ø God
Ø Lord
Ø Almighty
These
all are the OT Names for God
V God
is never mention as Father, Why? Because Church is in heaven
·
Absence the of Holy Spirit 2 Th. 2:6-8
so antichrist cannot reveal unless Holy Spirit is there.
·
The Church is not appointed to coming
wrath of God (1 Thess. 1:9-10, 5:9).
·
Believers will not be overtaken
by the Day of the Lord (1 Thess. 5:1-9).
·
The church of Philadelphia was promised
to be kept from “the hour of trial that is going to come upon the whole world”
(Rev. 3:10).
·
God’s
separate plans for each,
the Israel and the Church
·
The
seventy “sevens” of Daniel
9:24 are decreed upon Daniel’s people (the Jews) and Daniel’s holy city
(Jerusalem) not for the Church.
6.5.3 Power and Characters of the Antichrist
•
Paul describe him as a man of perdition
2 Th. 2:3
•
John describe him as antichrist I Jh.
2:18
•
Isaiah 14: 14 He shall say in his heart, I will be like
the Most High.
•
Dan. 8: 25 He shall stand up against the Prince of princes.
•
Dan. 11: 36 He shall exalt himself above every god.
•
2 Thess. 2: 4 He shall exalt himself “above all that is called God."
•
2 Thess. 2: 4 He shall show himself that he is God.
•
1 John 2: 22 He shall deny both the Father and the Son.
•
Rev. 13: 6 He shall open his mouth in blasphemy against God.
•
Rev. 17: 3 He shall be full of names of blasphemy.
•
Isaiah 14: 16 He shall make the earth to tremble, and shall shake kingdoms.
•
Isaiah 14: 17 He shall make the world as a wilderness.
•
Dan. 7: 25 Times and laws shall be given into his hand.
•
Dan. 8: 9 He shall wax exceeding great.
•
Dan. 8: 24 His power shall be mighty.... He shall destroy wonderfully.
•
Rev. 13: 7 Power shall be given him over all kindred and tongues, and nations.
•
2 Thess. 2: 9 His coming shall be after the working of Satan, with all power,
and signs, and lying wonders.
•
Daniel 8: 25 By peace he shall destroy many.
When Christ will come back He will bearing the
judgment on the wicket world and on this man and then He will establish
millennium kingdom Rev. 20:3-4.
6.5.4 Seven seals: Beginning of the Tribulation Antichrist
as peacemaker
Ø White
Horse Man: Deception,
Treaty
of the peace with people /Bow without Arrow/ Symbol
of Peace
ØThe Jewish Temple will
be rebuilt: Five Temples
Historical Aspect
1. First
temple built by Solomon---Destroyed by Nebuchadnezzar in 587BC.
2. Built
by Zerubbabel-----Destroyed by Roman leader Titus Pipness—He scarified pig in
the temple in 168 BC.
3. Built
by king Herod and again it destroyed in 70AD.
Future Aspect
4. The
fourth temple will be built in the great tribulation
5. The
fifth and final temple will be built in millennium; which is call Ezekiel’s temple
2
Th. 2: 3, 4 किसी रीति से
किसी के धोखे में न आना क्योंकि वह दिन न आएगा, जब तक धर्म का त्याग न हो ले, और वह
पाप का पुरूष अर्थात विनाश का पुत्र प्रगट न हो।
4 जो विरोध करता है, और हर एक से जो परमेश्वर, या पूज्य कहलाता है, अपने आप को बड़ा ठहराता है, यहां तक कि वह परमेश्वर के मन्दिर में बैठकर अपने आप को परमेश्वर प्रगट करता है।
Ø Red
Horse Man: Symbol of War/ Blood
Ø Black
Horse Man: Symbol of Famine- there will be no food around the world
•
Beast will control the world
by the hunger
Ø Pale
Horse Man: Symbol of Tremendous Death of the People:
o
क्योंकि
प्रभु यहोवा यों कहता है,
मैं यरूशलेम पर अपने चारों दण्ड
पहुंचाऊंगा, अर्थात तलवार=Red Horse, अकाल=Black Horse,
दुष्ट जन्तु=White Horse और मरी = Bale Horse, जिन से मनुष्य और पशु सब उस में से नाश हों। Eze.
14:21
o
Matt.24:5
क्योंकि बहुत से ऐसे होंगे जो मेरे नाम से आकर कहेंगे, कि मैं मसीह हूं=Antichrist: और बहुतों को भरमाएंगे=Deception= White Horse।
o
Matt.24:6
तुम लड़ाइयों और लड़ाइयों=Red Horse की चर्चा सुनोगे; देखो घबरा न जाना क्योंकि इन का होना
अवश्य है, परन्तु उस समय अन्त न होगा।
o Matt.24:7 क्योंकि जाति पर जाति, और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेगा, और जगह जगह अकाल पड़ेंगे, और भुईंडोल=Black Horse होंगे।
o Matt.24:9
तब वे क्लेश दिलाने के लिये तुम्हें
पकड़वाएंगे, और तुम्हें मार डालेंगे=Pale Horse और मेरे नाम के कारण सब जातियों के लोग तुम से बैर रखेंगे।
Tremendously People Are Going To Die In the
Time of Great Tribulation
Ø People
will die in the persecution; caused by antichrist. Left by Persecution will die in War
Ø People
will die with sword in the war. Left by War will die
in the Famine or Hunger
Ø People
will die with the hunger during the famine. Left
by Famine will die with plagues
Joel 2:1-3, 10-11, v.1:4
1 सिय्योन में नरसिंगा फूंको; मेरे पवित्र पर्वत पर सांस बान्ध कर
फूंको! देश के सब रहने वाले कांप उठें, क्योंकि यहोवा का दिन आता है, वरन वह
निकट ही है।
2 वह अन्धकार और तिमिर का दिन है, वह बदली का दिन है और अन्धियारे का सा फैलता है। जैसे भोर का प्रकाश पहाड़ों पर फैलता है, वैसे ही एक बड़ी और सामर्थी जाति आएगी; प्राचीनकाल में वैसी कभी न हुई, और न उसके बाद भी फिर किसी पीढ़ी में होगी॥
3 उसके आगे आगे तो आग भस्म करती जाएगी, और उसके पीछे पीछे लौ जलती जाएगी। उसके आगे की भूमि तो एदेन की बारी के समान होगी, परन्तु उसके पीछे की भूमि उजाड़ मरूस्थल बन जाएगी, और उस से कुछ न बचेगा॥
2 वह अन्धकार और तिमिर का दिन है, वह बदली का दिन है और अन्धियारे का सा फैलता है। जैसे भोर का प्रकाश पहाड़ों पर फैलता है, वैसे ही एक बड़ी और सामर्थी जाति आएगी; प्राचीनकाल में वैसी कभी न हुई, और न उसके बाद भी फिर किसी पीढ़ी में होगी॥
3 उसके आगे आगे तो आग भस्म करती जाएगी, और उसके पीछे पीछे लौ जलती जाएगी। उसके आगे की भूमि तो एदेन की बारी के समान होगी, परन्तु उसके पीछे की भूमि उजाड़ मरूस्थल बन जाएगी, और उस से कुछ न बचेगा॥
11 यहोवा अपने उस दल के आगे अपना शब्द सुनाता है, क्योंकि
उसकी सेना बहुत ही बड़ी है;
जो अपना वचन पूरा करने वाला है, वह
सामर्थी है। क्योंकि यहोवा का दिन बड़ा और अति भयानक है; उसको
कौन सह सकेगा? 12 तौभी यहोवा की यह वाणी है, अभी भी सुनो, उपवास
के साथ रोते-पीटते अपने पूरे मन से फिरकर मेरे पास आओ।
Joel 1:4-5
4 जो कुछ गाजाम नाम टिड्डी से बचा; उसे
अर्बे नाम टिड्डी ने खा लिया। और जो कुछ अर्बे नाम टिड्डी से बचा, उसे
येलेक नाम टिड्डी ने खा लिया,
और जो कुछ येलेक नाम टिड्डी से बचा, उसे
हासील नाम टिड्डी ने खा लिया है। 5 हे मतवालो,
जाग उठो, और रोओ; और हे सब दाखमधु पीने वालो, नये
दाखमधु के कारण हाय, हाय,
करो; क्योंकि वह तुम को अब न मिलेगा॥
6.5.5 Two Witnesses
Who
are they?
They are real people + powerful preachers and the
ministers to Israel in the time of tribulation Rev.11:3=12.
·
First Witness is Elijah: Why??????????????????????
Ø It
is predicted in the Malachi 3:1-3; 4:5-6 that
Elijah will come before the second
Ø Elijah did not
experience physical death 2 King 2:9-11
Ø The
witness have same sign as was given to Elijah in regard to the rain 1King 17:1; Rev.11:6
Ø The
period of the drought in Elijah’s days (1 Kings 17:1)
was of the same duration as the time of the ministry of the
witnesses Rev. 11:3
Ø Elijah was one of the two who appeared at the
transfiguration Matt. 17:3.
·
The Second Witness is Moses:
Why?????????????????????
Ø Moses
appeared with Elijah at the transfiguration Matt. 17:3.
Ø The
ministry of Moses in turning waters into blood (Ex.
7:19-20) is the same as the witnesses Rev. 11:6.
Ø Deuteronomy 18:15-19 requires the appearance
of the Moses
Ø The body of Moses was preserved by God so that He might be restored
Deut. 34:5-6; Jude 9.
Thus the Law (Moses)
and the prophet (Elijah) would be joining in
witness unto Christ during the announcement of the coming of the King.
6.6 Second 3 ½ Years Great Tribulation
Matt. 24:21
6.6.1 Covenant
Will Be Broken
Dan. 9:25-27
25 सो यह जान और समझ ले, कि यरूशलेम के फिर बसाने की आज्ञा के
निकलने से ले कर अभिषिक्त प्रधान के समय तक सात सप्ताह बीतेंगे। फिर बासठ सप्ताहों
के बीतने पर चौक और खाई समेत वह नगर कष्ट के समय में फिर बसाया जाएगा।
26 और उन बासठ सप्ताहों के बीतने पर अभिषिक्त पुरूष काटा जाएगा: और उसके हाथ कुछ न लगेगा; और आने वाले प्रधान की प्रजा नगर और पवित्रस्थान को नाश तो करेगी। परन्तु उस प्रधान का अन्त ऐसा होगा जैसा बाढ़ से होता है; तौभी उसके अन्त तक लड़ाई होती रहेगी; क्योंकि उसका उजड़ जाना निश्चय ठाना गया है।
27 और वह प्रधान एक सप्ताह के लिये बहुतों के संग दृढ़ वाचा बान्धेगा, परन्तु आधे सप्ताह के बीतने पर वह मेलबलि और अन्नबलि को बन्द करेगा; और कंगूरे पर उजाड़ने वाली घृणित वस्तुएं दिखाई देंगी और निश्चय से ठनी हुई बात के समाप्त होने तक परमेश्वर का क्रोध उजाड़ने वाले पर पड़ा रहेगा॥
26 और उन बासठ सप्ताहों के बीतने पर अभिषिक्त पुरूष काटा जाएगा: और उसके हाथ कुछ न लगेगा; और आने वाले प्रधान की प्रजा नगर और पवित्रस्थान को नाश तो करेगी। परन्तु उस प्रधान का अन्त ऐसा होगा जैसा बाढ़ से होता है; तौभी उसके अन्त तक लड़ाई होती रहेगी; क्योंकि उसका उजड़ जाना निश्चय ठाना गया है।
27 और वह प्रधान एक सप्ताह के लिये बहुतों के संग दृढ़ वाचा बान्धेगा, परन्तु आधे सप्ताह के बीतने पर वह मेलबलि और अन्नबलि को बन्द करेगा; और कंगूरे पर उजाड़ने वाली घृणित वस्तुएं दिखाई देंगी और निश्चय से ठनी हुई बात के समाप्त होने तक परमेश्वर का क्रोध उजाड़ने वाले पर पड़ा रहेगा॥
Abomination will be sacrificed in the
holy Temple
Dan. 9:25-27
·
Mat_24:15 So
when you see standing in the holy place 'the abomination that causes
desolation,' spoken of through the prophet Daniel--let the reader understand
·
Mar_13:14 When
you see 'the abomination that causes desolation' standing where it does not
belong--let the reader understand--then let those who are in Judea flee to the
mountains.
6.6.2 Acceptation of the Messiah by the Israel
·
In this period Jews will realized that
their Messiah is Jesus Christ whom they had crucified; then they repent and
accept Him as their King.
6.6.3 Mark of the Beast or 666
There will be sealing system the in the seven years
tribulation: God will have seal for His followers; Satan also will have seal
for his followers. In the time of tribulation you cannot survive without
receiving the seal, you have to take the seal on your forehead or hand; either
seal of the God or the seal of Beast the 666 Rev.13:18.
1.
Every person who beared the mark of
the antichrist will suffer eternal judgment from God.
2.
But those who refuse this mark will
suffer death by antichrist.
3.
There will be choice to choose the
Christ wrath or either antichrist wrath Matt.24; Rev. 6.
6.6.4 Sealing the 1, 44000 (Rev.7:1-8; 14:1-5) v.4
144,000 are neither Church (Jehovah’s witnesses) nor
Christians (Seventh Day Adventist), they are Jewish evangelists. They are
children of Israel 12 thousand from each tribe- Ho do you know that? Holy
Spirit named the tribes in the book.
Why they are sealed?
1. They
are sealed for the protection Zech. 13:9; Rev. 9:4
2. They
are sealed for power: in that time not only Jews will be
saved but gentiles too. Because in this time gentiles took the gospel to Jews
but in the tribulation Jews will take the gospel to the nations
3. They
are sealed for promise: Jesus will be the King of Jews in
the millennium; they will be so excited because He is Messiah.
4. They
will fulfill the covenant which was given to Israel
The ministry of the 144,000
Jews will bring many people to a saving knowledge of Jesus as Messiah. Israel
will be fulfilling the role she was meant to fulfill from the start - bringing
the knowledge of God to the nations.
NOTICE THIS EVEN
IN THE TIME OF JUDGMENT GOD IS MURCEIFUL
6.6.5 How people will be saved during the
tribulation when there no believer will be remaining on earth?
1. The Gospel of the
Kingdom will be Preach in the great tribulation
There
are two kinds of Gospel: the Gospel in the the Grace
and the Gospel in the tribulation
Ø The
Gospel of Grace known as:
o The
Gospel of God’s Grace Acts 20:24
o The
Gospel of His Son Ro.1:9
o The
Gospel of Christ Ro. 15:19
o The
Gospel of your salvation Ep. 1:13
o The
Gospel of peace Ep. 6:9
o The
Gospel of God 1Th.
2:9
o The
Gospel of our Lord Jesus 2 Th.1:8
o The
Gospel of blessed God 1 Ti.11
Ø The
Gospel of the Kingdom
The gospel of the
kingdom mention only one time in the entire NT. Matthew
24:14 which is preserved for the tribulation. 14 और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया
जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा॥
Therefore,
1. Some
people will be saved because God had sent two witnesses Rev. 11:3,2,5,6
2. Some
will be saved through 144,000 sealed witnesses
3. Some
will be saved by seeing millions of millions copies of the Bible
which will remain on the earth after the rapture of the Church.
4. Spirit of God, God will operate
as the OT , He will come upon selected people
VII. SCIENTIFIC EXPLAINATION OF END OF
TIME AND WORLD
The concept that the world one day is going to
ruined already exists in the mind of the people and so that so many predictions
have been made time to time in regard of destruction of the world.
Ø In
order to end something there must be beginning of something, but with
Ø How
world began according to science?
Ø The
answer is given the big bang caused the world to exist following by natural
selection and evolution everything came to exist.
Answer to science there is very simple method that
world did not caused by big bang;
Chemistry
1. The
first law of thermodynamic: neither matter nor energy can be create or
destroy----how big bang can possible?
2. The
second law of thermodynamic: things run down from construction to
deconstruction
Biology
1. Life
comes only from the life----- from where & how life began?
2. It
produces only after its kind
Gen. 1:1; 2:7
1 आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।
7 और यहोवा परमेश्वर ने आदम को भूमि की मिट्टी से रचा और उसके
नथनों में जीवन का श्वास फूंक दिया;
और आदम जीवता प्राणी बन गया।
Therefore, God keeps all authority to destroy
the world and He will do it in His time.
Immediately After the Tribulation Matt.
24:29
1.
Mat 24:29
Immediately
after the distress of those days 'the sun
will be darkened, and the moon
will not give its light; the stars will fall from the
sky, and the heavenly bodies will be shaken.
2.
Rev. 6:12
I
watched as he opened the sixth seal. There was a great earthquake.
The sun turned black like sackcloth made of goat hair, the whole moon
turned blood red.
3.
2Pe 3:10 But
the day of the Lord will come like a thief. The heavens will
disappear with a roar; the elements will be
destroyed by fire, and the earth and everything in it
will be laid bare.
4. 2Pe
3:12 as you look forward to the day of God and speed its coming.
That day will bring about the destruction of the
heavens by fire, and the elements
will melt in the heat.
VIII. THE GLORIOUS COMING OF JESUS
CHRIST
“He will judge the nations”
Son of Man Coming on the clouds (Matt.
24:30; 26: 64)
Every eye will see Him (Rev. 1:7)
Every tongue will confess (Rom.14:5)
It is like, Landowner Coming Back (Matt.21:33)
Fruitless Fig Tree (Lk.13:6-9)
Rolling Stone or Cut out Rock (Dan.
2:34-35, 45)
IX. MILLENNIUM KINGDOM
What is the word millennium means: Millennium means
1000 years reign, Christ will be the head, capital will be Jerusalem, Christ
follow rule. Heb.2:5-8
Objects of the Thousand Years Reign
1. Looked at from God the Father’s Side:
¨ It
will be the public earthly honoring of His Son just where men
dishonored Him on this earth.
¨ It
will be the carrying out of God’s promise to His Son, and the prophecies
concerning Him, to give unto Him the thrown of his father David.
¨ It
is the last divine trial for sinful man on this earth before earth is
destroyed.
¨ It
will be God’s answer (so far is possible before the new earth) of the prayer of
His saints: “Thy kingdom may come, Thy will be done on earth as it is in
heaven.
2. Looked at from Christ Side:
¨ He
receives, after long patience, the kingdom of this world which He has been
constantly ‘expecting,’ there at God’s right hand…. And He will reign in that
righteousness.
¨ At
last He will be able to confer upon the meek of the earth the peace and
inheritance He ever loved to promise them!
¨ He
will share …His entire kingly honor with His saints!
3. Looked at from the Saints Side:
¨ The
millennium brings the three classes of saints…and also earthy, Israel, into a
state of indescribable blessedness!
¨ The
very physical changes made in the earth… reveal a little of the loving care God
will have taken for the comforts and joy of His earthy saints.
4. Looked at from the Side of the Nations, the
People of the Earth:
¨ It
will be a thousand years under the iron-rod sceptre.
¨ Yet
there will be peace at last among the nations-enforced certainly, but real.
¨ All
nations will be compelled to go up from year to year to worship the King,
Jehovah of Hosts, and to keep the feast of the tabernacles.
5. Looked at from the Side Creation:
¨ The
creation itself also shall be delivered from the bondage of corruption in to
the liberty of glory of the children of God Rom. 8:20-22.
Ø All
the saints that have been resurrected will come back to earth with Christ.
Ø This
period will be of peace and righteousness.
Ø Saints
will have resurrected body which will not subject to any physical mater.
Ø Satan
will be not allowed to go to deceiving people.
Ø Knowledge
and the glory of God will fill the earth Isa.11.
Ø The
nature of the earth will be return
Ø There
will be a rapid growth in the nature as well as in human kind
Ø Peaceful
reign: because there will be wars
Ø Joy,
holiness, glory, comfort, etc.
X. WHITE THROWN JUDGMENT
Dan. 7:9-10, Rev. 20:11-15
11 फिर मैं ने एक बड़ा श्वेत सिंहासन और उस को जो उस पर बैठा हुआ
है, देखा,
जिस के साम्हने से पृथ्वी और आकाश भाग गए, और उन
के लिये जगह न मिली।
12 फिर मैं ने छोटे बड़े सब मरे हुओं को सिंहासन के साम्हने खड़े हुए देखा, और पुस्तकें खोली गई; और फिर एक और पुस्तक खोली गई; और फिर एक और पुस्तक खोली गई, अर्थात जीवन की पुस्तक; और जैसे उन पुस्तकों में लिखा हुआ था, उन के कामों के अनुसार मरे हुओं का न्याय किया गया।
13 और समुद्र ने उन मरे हुओं को जो उस में थे दे दिया, और मृत्यु और अधोलोक ने उन मरे हुओं को जो उन में थे दे दिया; और उन में से हर एक के कामों के अनुसार उन का न्याय किया गया।
14 और मृत्यु और अधोलोक भी आग की झील में डाले गए; यह आग की झील तो दूसरी मृत्यु है।
12 फिर मैं ने छोटे बड़े सब मरे हुओं को सिंहासन के साम्हने खड़े हुए देखा, और पुस्तकें खोली गई; और फिर एक और पुस्तक खोली गई; और फिर एक और पुस्तक खोली गई, अर्थात जीवन की पुस्तक; और जैसे उन पुस्तकों में लिखा हुआ था, उन के कामों के अनुसार मरे हुओं का न्याय किया गया।
13 और समुद्र ने उन मरे हुओं को जो उस में थे दे दिया, और मृत्यु और अधोलोक ने उन मरे हुओं को जो उन में थे दे दिया; और उन में से हर एक के कामों के अनुसार उन का न्याय किया गया।
14 और मृत्यु और अधोलोक भी आग की झील में डाले गए; यह आग की झील तो दूसरी मृत्यु है।
15 और जिस किसी का नाम जीवन की पुस्तक में लिखा हुआ न मिला, वह आग की झील में डाला
गया॥
XI. SO HOW
ARE WE TO LIVE IN THE LIGHT OF CHRIST’S IMMINENT SECOND COMING
3 Basic Messages
for us from the Seven Churches of Book of Revelation
1.
God knows about me.
2.
Overcoming is imperative
3.
Listen to the Holy Spirit
Right
perspective of the Future
¨
1
Cor.4:5 Don’t judge until Lord comes
¨
1
Cor.11:6 you proclaim the Lord’s death till he comes
¨
Col.
3:1-4 understand the future
¨
1
Th. 3:12-13 Keep on leading one another in love
¨
Rom.
14:12 I have to give account
¨
Heb.
10:5 Get together
¨
Jam.
Be patient till the coming of the Lord
¨
1
Jh. 3:1..., 2:9 We will be like Him
¨ Obedience: Jesus continually tells us to be ready for His coming,
which could happen at any time (Mark 13:33-37) and to live in such a way that
we are not ashamed of our behaviour.
¨ Worship: God has provided a way to escape His end-time judgments—His free gift
of salvation offered through Jesus. We must be sure we receive His salvation
and live in gratitude before Him. Our worship on earth will one day become
worship in heaven.
¨ Proclamation: The message of God’s salvation and the truth of His
second coming need to be proclaimed for all to hear, especially to those who
don’t yet believe. We must give everyone the chance to turn to God and be saved
from His coming wrath.
¨ Service: All believers should be diligent about carrying out God’s will and
performing good works. Part of Christ’s judgments will be of the works
performed by believers. They do not determine a Christian’s acceptance into
heaven, but they do show what each believer did with the gifts given him or
her by God (2 Corinthians 5:10).
NEW HEAVEN & NEW EARTH
Rev_21:1 Then I saw a new heaven and a new earth, for the first heaven and the first earth had passed away, and there was no longer any sea.
No comments:
Post a Comment